21 पीस सेमल बोटा लदा पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
तालझारी वन विभाग ने कचौड़ी मुंडी के पास अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। मुस्तफा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पिकअप वैन में 21 पीस सिमल बोटा था, जिसकी कीमत लगभग 50,000...

तालझारी। वन विभाग ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर तालझारी वन क्षेत्र के कचौड़ी मुंडी के बीच सड़क पर 21 पीस सिमल बोटा लदा पिकअप वैन को जब्त किया है। उसके साथ मुस्तफा नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रेंजर पंचम दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी की कचौड़ी मुंडी के जंगल से लकड़ी काट कर पिकअप वैन में लोड कर ले जाने की तैयारी हो रही है। इस सूचना पर प्रभारी वन पाल राणा रंजीत, वन रक्षी पप्पू कुमार एवं प्रेम कुमार ने मौके पर पहुंचा तो देखा कि कचौड़ी मुंडी जाने के रास्ते एक पिकअप वैन अवैध रूप से लकड़ी लोड कर आ रहा है।
जब रोकने को कहा तो गाड़ी रोक कर ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। लेकिन मुस्तफा अंसारी नामक व्यक्ति पकड़ा गया। पिकअप वैन में सिमल के 21 बोटा है। इसकी कीमत करीब पचास हजार रुपए है। रेंजर पंचम दुबे ने बताया कि मुस्तफा अंसारी पर पहले भी इस मामले में केस दर्ज हुआ है। धराये पिकअप वैन मामले में चार लोगों पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए एक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मौके पर वन पाल राणा रंजीत, वन रक्षी पप्पू कुमार एवं प्रेम कुमार गुड्डू , रोहित सहित वन कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।