Desperate Man Attempts Suicide Over Blocked Road in Bamhrauli Rescued by Police रास्ता बंद होने से आहत व्यक्ति चढ़ा टावर पर, दो घंटे बाद उतरा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsDesperate Man Attempts Suicide Over Blocked Road in Bamhrauli Rescued by Police

रास्ता बंद होने से आहत व्यक्ति चढ़ा टावर पर, दो घंटे बाद उतरा

Barabanki News - हैदरगढ़ के ग्राम बम्हरौली में एक व्यक्ति ने बंद रास्ते से परेशान होकर टेलीफोन टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया था। स्थानीय प्रशासन ने दो घंटे बाद उसे समझाकर नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 26 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
रास्ता बंद होने से आहत व्यक्ति चढ़ा टावर पर, दो घंटे बाद उतरा

हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्हरौली में रास्ता अवरुद्ध होने से परेशान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने के लिए टेलीफोन के टॉवर पर चढ़ गया। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने खड़ंजा लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके दो घंटे बाद व्यक्ति टॉवर से नीचे उतरा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बम्हरौली गांव निवासी राजेंद्र माली (50) के अनुसार, उनके मकान के सामने बने पुराने खड़ंजा मार्ग पर पड़ोसियों ने मिट्टी व कूड़ा डालकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। रास्ता खुलवाने के लिए वह पिछले तीन वर्षों से तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

न्याय की उम्मीद छोड़कर उन्होंने रविवार शाम करीब चार बजे अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर गांव में स्थित एयरटेल टावर पर चढ़ गए। सूचना मिलते ही कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान हरी राम पाल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने लगे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन के आश्वासन पर राजेंद्र टावर से नीचे उतरे। कोतवाल ने भरोसा दिलाया कि राजस्व टीम को भेजकर अवरुद्ध रास्ते की जांच की जाएगी और जल्द ही समाधान कराया जाएगा। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि रास्ता बनाने जाने का विवाद है। रास्ता निर्माण का आश्वासन दिया गया है। व्यक्ति को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।