घाघरा के धोबनी में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग
लाखों की संपत्ति खाक घाघरा के धोबनी में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आगघाघरा के धोबनी में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आगघाघरा के धोबनी में शॉर्ट सर्कि

घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा थाना क्षेत्र के बदरी पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव में रविवार अपराह्न संतोष उरांव के घर में भीषण आग लग गई। आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। आग की चपेट में आकर घर के लगभग सभी कमरे जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां तक कि मकान की छत भी आग में जल गई।घटना में अनाज, बर्तन, कपड़े, जरूरी कागजात, नगद राशि समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो गया है। आग की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।पीड़ित
परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और पुनर्वास की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।