समदा झील में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
Ayodhya News - पूराकलंदर थाना क्षेत्र के समदा झील में 40 वर्षीय रामबरन नहाने गया था, जहाँ वह डूब गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...

भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के समदा झील में नहाने गया युवक डूब गया। थोड़ी दूर पर बैठे लोगों ने देखा और मौके पर पहुंचकर पानी से बाहर निकाला लेकिन तब-तब उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोइया कपूर पुर गांव के मजरे गऊघाट गांव निवासी रामबरन 40 वर्षीय पुत्र बच्चू लाल बगल स्थित समदा पक्षी विहार झील में नहाने गया था। कपड़ा उतार कर नहाने लगा। उसी समय डूब गया। कुछ दूर पर बैठे लोगों ने बाहर कपड़ा देखा तो डूबने की बात सामने आई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला लेकिन तब-तब उसकी मौत हो चुकी थी। पूरा कलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।