Road Accident in Satbarwa Injures Four Including Woman and Child सतबरवा में हुई सड़क दुर्घटना में नेतरहाट निवासी तीन लोग जख्मी, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsRoad Accident in Satbarwa Injures Four Including Woman and Child

सतबरवा में हुई सड़क दुर्घटना में नेतरहाट निवासी तीन लोग जख्मी

सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में महिला, बच्चा और दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा एनएच-39 पर हुआ जब स्कॉर्पियो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 26 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सतबरवा में हुई सड़क दुर्घटना में नेतरहाट निवासी तीन लोग जख्मी

सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में महिला, बच्चा समेत चार लोग जख्मी हो गए है। पुलिस की सहायता से तीनों घायलों को तुंबागड़ा के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे रेफर कर दिया गया है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि एनएच-39 पर दुलसुलमा गांव के छिपादोहर मोड़ पर रविवार को दिन के तीन बजे हुई दुर्घटना में घायल की पहचान 40 वर्षीय सुरेश मुंडा तथा उनकी पत्नी 35 वर्षीया सुमित्रा देवी और 11 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई है।

सभी अपने गांव गांव लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के छगरही गांव लौट रहे थे। लेस्लीगंज में सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर सतबरवा होते हुए घर लौट रहे थे। इसी क्रम में स्कॉर्पियों ने बाइक को धक्का मार दिया। स्कॉर्पियो की बॉडी में फंसकर सभी 15 मीटर दूर सड़क पर घसिटाते चले गए। इससे तीनों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर कर गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।