जिले के हाई स्कूलों में 26 मई से लाइव कक्षाएं शुरू
जिले के हाई स्कूलों में 26 मई से लाइव कक्षाएं शुरू जिले के हाई स्कूलों में 26 मई से लाइव कक्षाएं शुरूजिले के हाई स्कूलों में 26 मई से लाइव कक्षाएं शुर

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समग्र शिक्षा अभियान के तहत उन्नयन बिहार कार्यक्रम में एक नया शैक्षणिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिले के 260 उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 26 से 31 मई तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लाइव कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा मुहैया कराना है। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इन कक्षाओं का संचालन यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। सभी शिक्षक निर्धारित समय-सारणी के अनुसार लाइव मोड पर क्लिक कर विद्यार्थियों को कक्षाओं से जोड़ेंगे। छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का मिलेगा अवसर डीपीओ ने बताया कि छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई का अवसर मिलेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी तकनीक आधारित शिक्षा से जुड़ सकें।
शिक्षण की पारदर्शिता और अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विद्यालय को प्रतिदिन एक स्पष्ट फोटोग्राफ (चित्र) भेजना अनिवार्य किया गया है, जिसमें स्मार्ट टीवी की दिशा में कक्षा संचालन, तिथि, समय, कक्षा व विषय की जानकारी श्यामपट्ट/व्हाइट बोर्ड पर लिखी होनी चाहिए। 260 विद्यालयों को तीन वाट्सएप समूहों में बांटा गया है उन्होंने बताया कि ग्रुप-1 में अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, बरारी, कटिहार, कोढ़ा और कुरसेला के 79 विद्यालय हैं। जबकि ग्रुप-2 में मनिहारी, मनसाही, प्राणपुर और समेली के 94 विद्यालय शामिल हैं। वहीं ग्रुप-3 में बारसोई, डंडखोरा, फलका, हसनगंज और कदवा के 87 विद्यालयों को रखा गया है। हर समूह में होंगे एक-एक नोडल अधिकारी हर समूह के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जो कक्षाओं की दैनिक निगरानी करेंगे। यह प्रयास न केवल छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ता है, बल्कि सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति और छात्र-सहभागिता में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।