सरना कोड की मांग को लेकर कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में है:सांसद सुखदेव
फोटो 20 पार्टी कार्यकर्ताओं के संग सांसद सुखदेव भगत। फोटो 20 पार्टी कार्यकर्ताओं के संग सांसद सुखदेव भगत।फोटो 20 पार्टी कार्यकर्ताओं के संग सांसद सुखद

पालकोट, प्रतिनिधि । लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत रविवार को उड़ीसा जाते समय पालकोट पहुंचे। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। हिंदुस्तान से बातचीत में सांसद भगत ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से मैदान में है। उन्होंने बताया कि झारखंड सहित कई राज्यों में आदिवासी लंबे समय से सरना कोड की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा है,लेकिन भाजपा लगातार आदिवासियों के साथ छल कर रही है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरना धर्म कोड के समर्थन में जमीन से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।
इसी कड़ी में 26 मई को होने वाले राजभवन घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय नेता से लेकर छोटे से छोटे कार्यकर्ता तक भाग लेंगे। मौके पर जिला महासचिव संतोष गुप्ता पप्पू होता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।