Live in relationship couple commits suicide for cold drink लिव इन में रह रहे कपल ने की खुदकुशी, कोल्डड्रिंक को लेकर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ था झगड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLive in relationship couple commits suicide for cold drink

लिव इन में रह रहे कपल ने की खुदकुशी, कोल्डड्रिंक को लेकर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ था झगड़ा

महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने मामूली बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल प्रेमिका ने प्रेमी से कोल्डड्रिंक की बड़ी बोतल मंगाई थी। प्रेमी काफी देर बाद छोटी कोल्डड्रिंक लेकर लौटा। इसे ही लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, महोबाSat, 24 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
लिव इन में रह रहे कपल ने की खुदकुशी, कोल्डड्रिंक को लेकर प्रेमी-प्रेमिका में हुआ था झगड़ा

यूपी के महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार देर शाम मामूली बात पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल प्रेमिका ने प्रेमी से कोल्डड्रिंक की बड़ी बोतल मंगाई थी। प्रेमी काफी देर बाद छोटी कोल्डड्रिंक लेकर लौटा। इस पर प्रेमिका ने बोतल फेंक दी तो दोनों में विवाद हो गया। इसके चलते पहले प्रेमी तो बाद में प्रेमिका ने फांसी लगा ली।

ये घटना चरखारी करे चिंतेपुरा का है। सुरेंद्र कुमार का 18 वर्षीय बेटे धीरेंद्र ने दो महीने पहले महोबा कोतवाली के एक गांव की रहने वाली नाबालिग प्रेमिका से शादी करने का फैसला लिया। हालांकि बालिग न होने के कारण बाल कल्याण समिति ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बाद में वह प्रेमी के घर आकर उसके साथ रहने लगी। दोनों के परिजनों की सहमति पर मंदिर में शादी करा दी गई। परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम को धीरेंद्र प्रेमिका के लिए कोल्डड्रिंक लेने गया था। देर शाम को घर पहुंचा तो छोटी कोल्डड्रिंक की बोतल को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी।

कोल्डड्रिंक की बोतल फेंक देने से नाराज धीरेंद्र ऊपर बने कमरे में गया और फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब प्रेमिका ने ऊपर जाकर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। शोर-शराबा सुनकर परिजन पड़ोसियों के साथ कमरे में गए और शव को नीचे उतारा। इस बीच प्रेमिका ने भी दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त धीरेंद्र की मां चंदा और पिता सुरेंद्र किसी शादी में गए थे। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बीवी की बेवफाई ने ली एक और जान, अवैध संबंधों से तंग आकर पति ने खाया जहर
ये भी पढ़ें:बाल पकड़कर घसीटा,थप्पड़ बरसाए; प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर पति ने बीवी को पीटा

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने अजय कुमार की बेटी सोनिया और धीरेंद्र की मुलाकात उनकी रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों के मध्य प्रेम संबंध होने पर सोनिया ने धीरेंद्र के साथ उसके घर में ही रहने की जिद की। परिजनों ने पहले इसका विरोध किया लेकिन किशोरी की जिद के आगे वह थक हार कर शांत होकर बैठ गए। जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे। फिलहाल खुदकुशी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है साथ ही प्रकरण की सघन जांच के निर्देश दिए गए है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |