Jawahar Navodaya Vidyalaya Construction Delayed in Amethi 15 Years and Still Ongoing सुलतानपुर-2011 में स्वीकृत जवाहर नवोदय विद्यालय आज भी है निर्माणाधीन, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Construction Delayed in Amethi 15 Years and Still Ongoing

सुलतानपुर-2011 में स्वीकृत जवाहर नवोदय विद्यालय आज भी है निर्माणाधीन

Sultanpur News - सुलतानपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय का निर्माण 2010 से शुरू हुआ था, लेकिन 15 वर्षों में भी पूरा नहीं हुआ। पहले चरण का निर्माण 22 करोड़ की लागत से किया गया, लेकिन अब कुल खर्च 40 करोड़ से अधिक होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 25 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-2011 में स्वीकृत जवाहर नवोदय विद्यालय आज भी है निर्माणाधीन

सुलतानपुर। वर्ष 2010 में अमेठी जिले के सृजन के साथ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माण की कवायद जो शुरू हुई, वह 15 वर्ष का समय बीतने के बाद भी जारी है। विद्यार्थियों को जयसिंहपुर स्थित एक सरकारी भवन में रखकर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्ष 2017 तक 22 करोड़ की राशि से तैयार होने वाला विद्यालय अब करीब 40 करोड़ से अधिक की लागत में तैयार होगा, लेकिन कब तक समय नहीं निर्धारित है। वर्ष 2010 में सुलतानपुर जिले से अलग होकर अमेठी जिले का सृजन किया गया।

उस समय लोक सभा सुलतानपुर के सांसद डॉ. संजय सिंह थे। जिले में मौजूद जवाहर नवोदय निद्यालय अमेठी जिले के हिस्से में जाने पर यहां नए विद्यालय का निर्माण कराने के लिए पूर्व सांसद ने प्रयास किया। सफलता 2011में मिली। केंद्र से विद्यालय की स्वीकृति के साथ विद्यालय निर्माण के लिए 32 बीघा जमीन की डिमांड मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली से की गई। इस दौरान करौंदीकला ब्लॉक क्षेत्र का पाकड़पुर गांव चकबंदी प्रक्रिया में था, इसके चलते इस गांव में एकसाथ 32 बीघा जमीन तो मिल गई। लेकिन जमीन को विद्यालय के नाम परिवर्तित कराने में पांच वर्ष का समय बीत गया। जबकि करीब 22 करोड़ की लागत से वर्ष 2017 में इस भवन का निर्माण पूरा होना था। अब इसे प्रशासनिक उदासीनता कहे या फिर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते सात वर्षों में भी भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका, सिर्फ फेज एक तक ही निर्माण पूरा हो सका है। जबकि फेज दो और तीन का निर्माण होना अभी बाकी है। इनसेट सड़क भी नहीं हट सकी सुलतानपुर। निर्माणाधीन विद्यालय भवन के बीच से गुजरी लोनिवि की सड़क को एक साइड करने की योजना थी, लेकिन अधिकारियों की उदासीना के कारण वह नहीं हट सकी। इसके चलते स्कूल का एक हिस्सा काफी नीचे बन गया। अब वहां बारिश का पानी जमा हो रहा। इस समस्या के समाधान के लिए सोख्ता बनाया जा रहा। इनसेट फेज एक के निर्माण में 22.18 लाख हो चुकें है खर्च सुलतानपुर। विद्यालय के फेज एक निर्माण (एकेडमी भवन, प्रशासनिक भवन, शिक्षक आवास) हो सका है, जबकि फेज दो (खेल का मैदान, अन्य इंफ्रास्ट्रेक्चर)व फेज तीन (हाउस किपिंग हाउस, माली आवास सहित अन्य आवास) का निर्माण होना है। फेज एक के निर्माण में 22.18 लाख खर्च हो चुकें है। इनसेट जयसिंहपुर स्थित सरकारी स्कूल में संचालित है विद्यालय सुलतानपुर। प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय योगेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वो दिसंबर 2024 में यहां ज्वाइन किए हैं। बताए शिक्षण सत्र 2019 में शुरू किया गया। लेकिन त्रुटिपूर्ण निर्माण के कारण छात्रों को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अमिलिया सिकरा गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में शिफ्ट कराना पड़ा। तब से यहीं पर छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें है। गड़बड़ी की सूचना मिलने पर शनिवार को जीएम निर्माण नवोदय विद्यालय नोएडा से आए थे, और गड़बड़ी को ठीक करने की योजना पर विचार किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।