Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWater Crisis Escalates in Jagdishpur Due to Faulty Hand Pumps
अमेठी-हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट
Gauriganj News - जगदीशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब इंडिया मार्का हैंडपंप के कारण पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। बीडीओ ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 25 May 2025 12:57 AM

जगदीशपुर। विकास खण्ड स्थित पालपुर, पलिया पश्चिम, कमरौली, जाफरगंज, वारिशगंज आदि स्थानों पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने के चलते पेयजल संकट गहराता जा रहा है। क्षेत्रीय निवासी राम गोपाल, मो. तस्लीम, जयराम, शिवकुमार आदि ने बताया कि पेयजल संकट के बावत अधिकरियों को अवगत कराया गया। परन्तु मामला ज्यों का त्यों ही बना हुआ है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस सम्बंध में बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि खराब पड़े नलों की सूची ग्राम प्रधानों से मांगी गई है। जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।