Police Seizes Tractor-Trolley for Illegal Mining in Burawali Village अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर-ट्राली सीज, ठेकेदार व मजदूर फरार, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Seizes Tractor-Trolley for Illegal Mining in Burawali Village

अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर-ट्राली सीज, ठेकेदार व मजदूर फरार

Amroha News - शनिवार को थाना पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया और थाने लाकर सीज कर दिया। पुलिस को गांव बुरावली में अवैध खनन की सूचना मिली थी। खनन ठेकेदार और मजदूर मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 25 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर-ट्राली सीज, ठेकेदार व मजदूर फरार

थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन करते समय एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। बाद में ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव बुरावली में अवैध खनन की सूचना मिली थी। शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खनन में लगा ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया। खनन ठेकेदार व मजदूर भाग खड़े हुए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाकर सीज कर दिया। थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। खनन विभाग के अफसरों को मामले की जानकारी दी गई है।

उधर, सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के कई गांवों के जंगल में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।