अमरोहा के इंजीनियर की पागल गीदड़ के काटने से मौत, कोहराम
Amroha News - झांसी की एक निजी कंपनी में कार्यरत 21 वर्षीय इंजीनियर ओमकार की पागल गीदड़ के काटने से मौत हो गई। आठ महीने पहले गीदड़ ने उसे काटा था और सभी एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज दी गई थी। हाल ही में उसकी तबीयत...

झांसी की एक निजी कंपनी में तैनात क्षेत्र निवासी इंजीनियर की पागल गीदड़ के काटने से मौत हो गई। आठ माह पूर्व घर पर सोते समय गीदड़ ने इंजीनियर की अंगुली चबा ली थी। परिजनों के दावे के मुताबिक रहरा सीएचसी में उसे एंटी रेबीज वैक्सीन की सभी डोज लगाई गई थीं, बावजूद इसके मौत हो गई। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रहरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसरी के मजरा गरगज की मढैया निवासी 21 वर्षीय ओमकार पुत्र स्व.हीरा सिंह झांसी की निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर तैनात था। बड़े भाई सुरेंद्र के मुताबिक घर पर सोते समय आठ माह पूर्व ओमकार को पागल गीदड़ ने काट लिया था।
अगली सुबह ओमकार को रहरा सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज लगवाई गई थी। इसके बाद अन्य सभी डोज लगाने के बाद कार्ड जारी कर दिया गया। ओमकार बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी पर झांसी चला गया। इस बीच आठ दिन पूर्व ओमकार की तबीयत बिगड़ी तो वह घर चला आया। निजी चिकित्सकों ने उसे दिल्ली ले जाने का सुझाव दिया। सुरेंद्र का कहना है कि ओमकार को दिल्ली के सफदरजंग समेत अन्य दो बड़े अस्पतालों में दिखाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे रेबीज होने की पुष्टि करते हुए उपचार से हाथ खड़े कर दिए। परिजन शनिवार सुबह उसे घर ला रहे थे कि हसनपुर के पास रास्ते में ही ओमकार की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। ओमकार की अभी शादी नहीं हुई थी। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं रहरा सीएचसी अधीक्षक डा.शशांक चौधरी ने बताया कि गीदड़ के हमले के बाद युवक सीएचसी आया था, उसे एंटी रेबीज दी गई थी। युवक की मौत के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।