बिहार में नाच प्रोग्राम में धांय-धांय, महिला डांसर को लगी गोली; बारात में कांड
जख्मी हालत में महिला डांसर को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सबदला गांव से बारात गई थी। एक निजी लॉज में नर्तकी को नाच प्रोग्राम के दौरान गोली लगी है। जख्मी नर्तकी का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामSun, 25 May 2025 09:47 AM

बिहार में एक बारात में बड़ा कांड हो गया। दरअसल बारात में नाच प्रोग्राम के दौरान एक डांसर को गोली लग गई। गोली लगने से महिला डांसर घायल है। घटना रोहतास जिले के सासाराम की है। महिला नर्तकी को गोली लगने के बाद बारात में कोहराम मच गया। नाच देख रहे लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक,आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में डांस प्रोग्राम के दौरान नर्तकी को गोली लग गई है।
जख्मी हालत में महिला डांसर को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सबदला गांव से बारात गई थी। एक निजी लॉज में नर्तकी को नाच प्रोग्राम के दौरान गोली लगी है। जख्मी नर्तकी का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है। काजल का अभी इलाज चल रहा है।
Bihar Mock Drill , इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।