woman dancer shot during dance programme in bihar sasaram बिहार में नाच प्रोग्राम में धांय-धांय, महिला डांसर को लगी गोली; बारात में कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman dancer shot during dance programme in bihar sasaram

बिहार में नाच प्रोग्राम में धांय-धांय, महिला डांसर को लगी गोली; बारात में कांड

जख्मी हालत में महिला डांसर को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सबदला गांव से बारात गई थी। एक निजी लॉज में नर्तकी को नाच प्रोग्राम के दौरान गोली लगी है। जख्मी नर्तकी का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामSun, 25 May 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में नाच प्रोग्राम में धांय-धांय, महिला डांसर को लगी गोली; बारात में कांड

बिहार में एक बारात में बड़ा कांड हो गया। दरअसल बारात में नाच प्रोग्राम के दौरान एक डांसर को गोली लग गई। गोली लगने से महिला डांसर घायल है। घटना रोहतास जिले के सासाराम की है। महिला नर्तकी को गोली लगने के बाद बारात में कोहराम मच गया। नाच देख रहे लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक,आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में डांस प्रोग्राम के दौरान नर्तकी को गोली लग गई है।

जख्मी हालत में महिला डांसर को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में सबदला गांव से बारात गई थी। एक निजी लॉज में नर्तकी को नाच प्रोग्राम के दौरान गोली लगी है। जख्मी नर्तकी का नाम काजल कुमारी बताया जा रहा है। काजल का अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; खौफनाक कांड