lover reached at midnight girlfriend home got beaten up in an objectionable condition in Gaya Ji Bihar प्रेमिका के कॉल पर आधी रात पहुंचा प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में हो गई कुटाई; फिर क्या हुआ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newslover reached at midnight girlfriend home got beaten up in an objectionable condition in Gaya Ji Bihar

प्रेमिका के कॉल पर आधी रात पहुंचा प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में हो गई कुटाई; फिर क्या हुआ

प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच महज एक माह प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार रात करीब एक बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचा। गांव के कुछ लोगों की इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बांकेबाजार, एक संवाददाताSun, 25 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के कॉल पर आधी रात पहुंचा प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में हो गई कुटाई; फिर क्या हुआ

खबर बिहार के गया जी है जहां प्रेमिका से आधी रात में मिलने गए प्रेमी की जबरदस्त कुटाई हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पंचायत हुई और शादी के लिए तैयार होने के बाद युवक की जान छूटी। बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव की है। इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। दोनों अलग अलग गांव हैं पर दूर के रिश्तेदार हैं।

थाने पर प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच महज एक माह प्रेम प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार रात करीब एक बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचा। गांव के कुछ लोगों की इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शनिवार सुबह प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पंचायत की। इसमें दोनों पक्ष शादी कराने के लिए राजी हो गए। इससे पहले प्रेमी को ग्रामीणों ने पिटाई भी की। ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:BPSC टीचर बनते ही गुरुजी भूले प्यार की पढ़ाई, दहेज मांगने की हुई शिकायत

जानकारी के मुताबिक इमामगंज थाने के बंदोहरी गांव के स्वर्गीय बाढ़ो मांझी के पुत्र राजा मांझी अपनी प्रेमिका से मिलने बांकेबाजार थाने के सिंघपुर गांव के जगन्नाथ मांझी की पुत्री सती कुमारी से मिलने पहुंचा था। दोनों के बीच पिछले एक माह से बातचीत होती थी। युवती ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। लड़की की एक महिला रिश्तेदार ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका आपस में दूर के रिश्तेदारी में हैं। इन दोनों की शादी हो जाएगी तो ठीक होगा।

ये भी पढ़ें:लापता शख्स की मिट्टी में दबी मिली लाश,मां बोलीं- लव अफेयर में बेटे को मार डाला

बांकेबाजार थाने की पुलिस ने लड़की और लड़के के परिवार वालों को थाना बुलाकर समझौता कराया। पहले तो लड़का के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे फिर प्रखंड उपप्रमुख बिंदेश्वर यादव और सरपंच राजेश कुमार के समझाने पर बाद में मान गए। उसके बाद पीआर बॉन्ड पर युवक को मुक्त कर दिया गया। स्थानीय लोग दोनों की शादी कराने की तैयारी में जुट गए हैं।