Farmers in Bara Assembly Demand Timely Fertilizer Supply and Increased Agricultural Equipment Quotas किसानों को सुविधाएं दिलाने के लिए प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers in Bara Assembly Demand Timely Fertilizer Supply and Increased Agricultural Equipment Quotas

किसानों को सुविधाएं दिलाने के लिए प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बारा विधान सभा के जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ ब्लॉक के किसानों को

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को सुविधाएं दिलाने के लिए प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

बारा विधान सभा के जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ ब्लॉक के किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराए जाने सहित कृषि यंत्रों का लक्ष्य बढ़ाने को लेकर विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने प्रमुख सचिव कृषि को पत्र लिखा है। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि धान सहित अन्य फसलों की खेती करने के लिए विगत वर्षों में समय से क्षेत्र के सहकारी समितियों में खाद नहीं मिल पाती जिससे विधायक ने धान की फसल की नर्सरी डालने के पूर्व ही प्रमुख सचिव कृषि को पत्र लिखकर किसानों को समय से और पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया दिलाने की मांग की है।

साथ ही पत्र में जसरा, कौंधियारा और शंकरगढ़ ब्लॉक के किसानों को छूट पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की मात्रा को बढ़ाते हुए पर्याप्त करने की मांग की है। साथ ही बारा विधान सभा के किसानों को बुंदेलखंड का लाभ दिलाते हुए किसानों के पाली हाउस में 90% फीसदी सब्सिडी और आवारा पशुओं से फसलों की बचाव के लिए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना सोलर फेसिंग एवं झटका मशीन भी किसानों को मुहैया कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।