Woman Goes Missing After Shopping Trip in Moradabad Husband Accuses Local Youth of Abduction पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल के युवक पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWoman Goes Missing After Shopping Trip in Moradabad Husband Accuses Local Youth of Abduction

पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल के युवक पर केस

Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला अपने पति के साथ खरीदारी करने गई थी, लेकिन वह लापता हो गई। पति ने एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल के युवक पर केस

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में पति के साथ खरीदारी करने आई कुंदरकी निवासी महिला लापता हो गई। पति ने संभल के एक युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 मई को वह अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए करूला पीर का बाजार आया था। अपनी बाइक एक गोदाम के गेट पर लगा कर पत्नी को खरीदारी कराया। इसके बाद पत्नी को बाजार में ही छोड़कर अपनी बाइक उठाने चला गया।

लौटा तो पत्नी वहां से गायब थी। पीड़ित के अनुसार उसने कॉल किया तो पत्नी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया। आरोप लगाया कि संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के पैतिया निवासी भारत उसकी पत्नी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। जाते समय पत्नी बीस हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी भारत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।