अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने मसदपुर बधार से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसदपुर सोन घाट से अवैध बालू ले जा रहा है। पिछले...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 25 May 2025 09:57 PM

मेहंदीया, एक संवाददाता। परासी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मसदपुर बधार से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। हालांकि इस दरमयान चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि मसदपुर सोन घाट से अवैध बालू लेकर एक ट्रैक्टर निकल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मक़सदपुर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मसदपुर घाट से बीते कई माह से बालू की निकासी बंद है। इसके बावजूद भी लोग चोरी छुपे बालू की निकासी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।