समकालीन अभियान में कांडों में वांछित समेत 37 गिरफ्तार, जावा किया नष्ट
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सात लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधे नजर व कांडों में फरार अभियुक्त एवं शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान में 24 घंटे के भीतर 37 फरार अभियुक्त एवं शराब के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें 30 लोग पूर्व से दर्ज मामले के आरोपित हैं। सात लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सघन अभियान चलाकर जावा महुआ भी नष्ट किया। खबर के अनुसार वीसीएनवी पंजी के अनुसार वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की देर रात तक समकालीन अभियान चलाया गया था।
इस अभियान के तहत नगर थाने की पुलिस ने देवरिया गांव के निवासी अजय यादव और भूषण यादव एवं उनकी पत्नी लालपरी देवी की गिरफ्तारी की। इन तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज था। घोसी थाना की पुलिस ने परामन गांव से सौरभ कुमार, मखदुमपुर थाने की पुलिस ने मखदुमपुर डीह से राहुल कुमार, शकूराबाद थाने की पुलिस ने हसनपुर गांव से दीपक कुमार, वांके विगहा के राजू कुमार और मृत्युंजय कुमार, रुस्तमचक के रामवृक्ष यादव एवं संजीव कुमार तथा शकूराबाद के शिवपूजन डोंम को गिरफ्तार किया। हुलासगंज थाने की पुलिस की छापेमारी में एक, भेलावर थाने की पुलिस द्वारा एक और टेहटा थाने की पुलिस के द्वारा दो समेंत कांडों में वांछित 30 लोग पकड़े गए। सात लोगों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। बताया गया है कि छापेमारी के दौरान सर्च अभियान के तहत शराब बनाने के अड्डे से करीब 40 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।