भट्टाटोला में घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
सिमरी बख्तियारपुर के भट्टाटोला वार्ड में एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई है। पीड़िता मुस्तरी खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें आधा दर्जन नामजद और 15 अज्ञात बदमाशों पर गंभीर आरोप लगाए गए...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के भट्टाटोला वार्ड संख्या 15 में बीते शनिवार को दिनदहाड़े एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता मुस्तरी खातून, पति मो. शोएब ने बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आधा दर्जन नामजद और 15 अज्ञात बदमाशों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 24 मई को दोपहर लगभग 3 बजे की है। आरोप है कि सलखुआ थाना के गोरियारी निवासी हंसराज यादव का पुत्र देवराज यादव, कनारिया थाना अंतर्गत सुखासन गांव निवासी टार्जन यादव, नगर परिषद के सैनी टोला निवासी विनीत कुमार एवं कबीरा धाप निवासी विकास कुमार अपने 15 अन्य साथियों के साथ मुस्तरी खातून के घर पहुंचे और पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे।
मुस्तरी खातून ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर हथियार निकालकर फायरिंग करने लगे। गोलीबारी से घर की दीवारों और दरवाजों पर कई निशान पड़े हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों का इरादा हत्या का था, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकलीं। फायरिंग के बाद देवराज यादव और उसके कुछ साथी घर में घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने पेटी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नकद, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सभी आरोपी करीब 10 बाइक पर सवार होकर आए थे। बताया गया कि इससे पहले भी आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें क्षेत्र में नहीं रहने देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।