मारपीट व लूटपाट मामले में तीन गिरफ्तार
कमतौल में मारपीट और लूटपाट के मामले में गंभीर रूप से जख्मी तीन आरोपी, धनराज महतो, रंजीत महतो और संतोष महतो, को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 28 अप्रैल को एक व्यक्ति पर हमला किया गया और उसके घर से 15,000...

कमतौल। मारपीट व लूटपाट मामले में गंभीर रूप से जख्मी कर देने को लेकर कमतौल थाने में दर्ज मामले के तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को कमतौल पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। वे रतनपुर निवासी धनराज महतो, रंजीत महतो एवं संतोष महतो हैं। रविवार को पुलिस अभिरक्षा में तीनों को दरभंगा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि राजेंद्र महतो ने अपने ही बगलगीर राम प्रकाश महतो, संतोष महतो, रंजीत महतो एवं धनराज महतो पर मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप लगाया था कि गत 28 अप्रैल की दोपहर वह अपने घर के निकासी वाले नाले की सफाई कर रहा था।
उसी दौरान आरोपितों ने आकर उसे मारना शुरू कर दिया। जब उसका भाई धनेश्वर महतो उसे बचाने आया तो उसके सिर पर लोहे की खंती से वार कर उसका सिर फाड़ दिया था। दोनों भाइयों के अचेत हो जाने पर सभी नामजद उसके घर में घुसकर 15 हजार रुपए एवं जेवरात का बैग लूट ले गए थे। धनेश्वर की स्थिति बिगड़ती देख इलाज के लिए उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था। वहां आज भी वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।