चेकिंग अभियान में दो हाइवा ट्रक जप्त, 74 हजार जुर्माना वसूला
जहानाबाद में यातायात नियमों के उल्लंघन और अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। कई वाहन सवार पकड़े गए और 74,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने दो अवैध हाइवा ट्रक भी जप्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 25 May 2025 09:57 PM

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। यातायात नियम का उल्लंघन करने और अवैध खनन के खिलाफ की गई छापेमारी में कई वाहन सवार पकड़े गए। ऐसे चालकों से बतौर जुर्माने के रूप में 74 हजार पांच सौ रुपये फाइन की वसूली की गई। टेहटा थाने की पुलिस ने अवैध चालन वाले गिट्टी लदे दो हाइवा ट्रक को जप्त किया। दो की गिरफ्तारी भी की गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।