सरसी में 178.5 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिला का चार तस्कर गिरफ्तार
बनमनखी अनुमंडल पुलिस ने सरसी पुलिस और जिला सूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में 178.25 लीटर विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जब...

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सरसी पुलिस एवं जिला सूचना इकाई टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 178.25 लीटर विदेशी शराब के साथ मधेपुरा जिला के चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। सरसी थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि शनिवार को सरसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर पूर्णिया से सिरसी शराब लेकर आने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में शराब तस्करों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामद के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, जिला सूचना इकाई के पुलिस निरीक्षक राजकुमार ठाकुर, सहायक खबर निरीक्षक उदय शर्मा द्वारा सरसी थाना क्षेत्र के सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान जांच के क्रम में चार शराब तस्करों को कुल 178.5 लीटर विदेशी शराब, दो कार एवं चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान दीपक कुमार पिता गुरुदेव मेहता, अमित कुमार पिता सुशील यादव दोनो मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी थानान्तर्गत दुर्गापुर निवासी, रविंद्र मेहता-पिता स्वर्गीय उमेश मेहता मधेपुरा जिला पुरैनी थाना अंतर्गत गणेशपुर वार्ड नंबर 12 निवासी, महेश कुमार पिता स्वर्गीय प्रहलाद साहनी पुरैनी बाजार वार्ड नंबर 9 निवासी जिला के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान धाराएं तस्करों ने तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्त का भी खुलासा किया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।