मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को पैर में लगी गोली, भर्ती
Moradabad News - भोजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई। एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि तीन आरोपी भाग गए। घायल आरोपी मुजीबुर्रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जेल भेज दिया...

भोजपुर/मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में अब्बकरपुर के जंगल में शनिवार देर रात करीब सवा 12 बजे पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गोकशी के आरोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने घायल गोकशी के आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे डिसचार्ज कराके कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया बीते 17 मई को भोजपुर के गांव गौहरपुर सुल्तानपुर के जंगल में गोकशी की वारदात हुई थी। पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी।
इसी बीच शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी करने वाले बदमाश भोजपुर क्षेत्र में ही घूम रहे हैं। सूचना पर एसएचओ भोजपुर शरद मलिक और इस्लामनगर चौकी प्रभारी कपिल कुमार व रामकुमार की टीमों तलाश शुरू कर दी। पुलिस देर रात तक जंगल में कांबिंग में जुटी थी। देर रात करीब 12:15 बजे अब्बकरपुर के जंगल में चार लोग गोकशी की तैयारी में जुटे नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। जबकि तीन आरोपी मौके से भाग निकले। मुठभेड़ में घायल हुए गोकशी के आरोपी की पहचान भोजपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ ऐशम, ताबिश और अरबाज भी थे, जो पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गए। उधर, मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मुठभेड़ स्तर का निरीक्षण कराया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि उपचार कराने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी मुजीबुर्रहमान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस और पशु वध के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। फरार चल रहे तीनों गोकशी के आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।