Police Rescue 20-Year-Old Missing Girl After Nine Months Using Social Media सोशल मीडिया की मदद से लापता युवती बरामद, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Rescue 20-Year-Old Missing Girl After Nine Months Using Social Media

सोशल मीडिया की मदद से लापता युवती बरामद

Moradabad News - सोशल मीडिया की मदद से पुलिस ने 20 वर्षीय युवती को नौ महीने बाद बरामद किया। युवती का अपहरण 12 अगस्त 2025 को हुआ था। परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती के मोबाइल की सीडीआर निकाली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया की मदद से लापता युवती बरामद

सोशल मीडिया की मदद से रविवार को पुलिस ने 20 वर्षीय युवती की बरामद कर लिया। युवती नौ महीने से गायब थी। परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। अगवानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिजनों ने 12 अगस्त 2025 को पुलिस को बताया था कि 20 वर्षीय युवती को गांव से ही एक युवक अपहरण करके ले गया।घटना के बाद से युवती का मोबाइल भी बंद है।उसका कहीं कोई पता नहीं लग रहा है, पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई।

पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले।पुलिस ने ऐसे सभी युवकों से पूछताछ की लेकिन सभी ने युवती की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और कॉल डिटेल का सहारा लिया।युवती को लोकेशन हरियाणा के रेवाड़ी में मिल गई। तब पुलिस ने गोपनीय सूत्र लगाकर रविवार को नौ महीने के बाद अपहर्ता युवती को रेवाड़ी से बरामद कर लिया। इसके बाद युवती की नारी निकेतन भेज दिया। चौकी प्रभारी सुनील राठी ने बताया, सोमवार को युवती के कोर्ट में पेश करके उसके बयान दर्ज कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।