102 एम्बुलेंस कर्मी जाएंगे हड़ताल पर, दी चेतावनी
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।102 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाएंगे। नियोक्ता जेन प्लस कम्पनी द्वारा स्थानांतरण की प्रताड़ना और वेतन भुगतान में देर से नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 102 एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाएंगे। नियोक्ता जेन प्लस कम्पनी द्वारा स्थानांतरण की प्रताड़ना और वेतन भुगतान में देर से नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। शनिवार को एक बैठक कर अपनी एकजुटता दर्शाते हुए सभी ने अंजाम तक संघर्ष का जज्बा दिखाया। सभी ने सीएस को आवेदन दे कर अपनी मांगें रखी है। आवेदन में कहा गया है कि जेन प्लस कंपनी के द्वारा अनावश्यक ट्रांसफर करने, सेवा से हटाने आदि के कारण हड़ताल पर जाने का सभी ने मन बना लिया है। कर्मियों ने कहा कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी कुशलता से कार्य संपादन कर रहे हैं लेकिन उन्हें साजिशन मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
कंपनी के सीएल एवं ओएम के द्वारा मानसिक प्रताड़ना की जा रही है जबकि छोटे-छोटे कारण दिखाकर स्टाफ को हटाने एवं जिला से बाहर ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जा रही है। इधर, मासिक भुगतान भी तरीके से नहीं किया जा रहा है। सभी कर्मियों ने सीएस से आग्रह किया है कि जिन कर्मियों पर आरोप गठित किया गया है, उन्हें आरोप से मुक्त की जाए तथा लम्बित वेतन भुगतान करायी जाए। कम्पनी पर यह भी आरोप लगाया गया है कि पे स्लिप, आईडी कार्ड तथा ईएसआईसी कार्ड नहीं दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा जो ऑफर लेटर दिया है, उसमें स्टाफ के लिए कोई जिक्र नहीं किया गया है जबकि दुर्घटना बीमा नहीं दिया गया है। चेतावनी पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति तथा जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के मुख्यालय को भेजा गया है। हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने वालों में दीपेंद्र कुमार, कृष्णकांत कमल, छोटू कुमार, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिथुन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुबोध कुमार, बालमुकुंद कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।