लीची तोड़ने के मामले में बालक की पिटाई पर एसपी ने लिया संज्ञान
बछवाड़ा में चिरंजीवीपुर गांव में एक 12 वर्षीय छात्र सत्यम कुमार को लीची तोड़ने के आरोप में बागान मालिक ने बेरहमी से पीटा। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बागान मालिक रामशंकर चौधरी के...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। चिरंजीवीपुर में लीची तोड़ने का आरोप लगाकर लीची बगान के मालिक द्वारा एक स्कूली छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष ने तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी है। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत 23 मई 2025 को बछवाड़ा थाना को सूचना मिली थी कि चिरंजीवीपुर गांव में एक लड़का सत्यम कुमार (12 वर्ष) स्कूल से पढ़कर घर लौटने के दौरान रास्ते में एक लीची बगान में लीची चुनने लगा था। इस दौरान लीची बगान के मालिक ने उसे पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया था।
बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की तथा लीची बगान मालिक चिरंजीवीपुर गांव के रामशंकर चौधरी उर्फ नेपल चौधरी पर बछवाड़ा थाना कांड संख्या 173/ 25 धारा 126(2), 115(2), 109 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम को इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी करने तथा अन्य पहलुओं पर छानबीन करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।