Mithila State Demand Mahapanchayat Held in Rahika to Assert Identity मिथिला की अस्मिता बचाओ महापंचायत आयोजित हुई, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMithila State Demand Mahapanchayat Held in Rahika to Assert Identity

मिथिला की अस्मिता बचाओ महापंचायत आयोजित हुई

प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति चौक के समीप राधा कृष्ण मंदिर में मिथिला राज्य की मांग और अस्मिता बचाने के लिए महापंचायत आयोजित की गई। वक्ताओं ने विधायक हरिभूषण ठाकुर के विवादास्पद बयान की निंदा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 26 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला की अस्मिता बचाओ महापंचायत आयोजित हुई

रहिका, निज संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति चौक के समीप राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मिथिला राज्य की मांग व अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। मौके पर मिथिला मैथिली से जुड़े आधा दर्जन से अधिक संस्थान के आलावे कथाकार, नाटककार, साहित्यकार उपस्थित थे। महापंचायत को संबोधित करते हुये ज्योति झा ने कहा कि मिथिलांचल के लोगों से वोट लेने वाले सत्तादल के विधायक का बयान मिथिला राज्य की मांग नहीं, मुस्लिम राज्य बनाने के बेतुका बयान समस्त मिथिलांचल का अपमान है। नाटककार साहित्य सम्मान से सम्मानित महेंद्र मलंगिया ने कहा कि राष्ट्र ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज से नहीं अतीत से ही मिथिला की अपनी पहचान रही है।

मिथिला राज्य की मांग हमारा मौलिक अधिकार है।इस पर टिका टिप्पणी करने की वजाय मिथिला की विकास और मिथिला राज्य के समर्थन में आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है। मैथिल समाज रहिका के सचिव सीतलांबर झा ने कहा कि विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मिथिला राज्य की मांग पर जिस प्रकार से टिप्पणी की है वह मिथिलांचल की अपमान है।उन्हें मिथिला की इतिहास के वारे में अध्ययन करने की आवश्यकता है। मैथिली अभियानी मनोज झा, ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिलाचंल अभी भी विकास से कोसो दूर है इसके बाद मिथिला राज्य की मांग पर विधायक द्वारा समाज को जातिवाद के नाम पर बांटने का काम किया है।जिसको जनता माफ नहीं करेगी। मिथिला रत्न कुंज बिहारी, राजश्री किरण,राघवेन्द्र रमन, प्रवेश झा, सुमन कुमार, राजश्री किरण,रुदल यादव,चंद्रकिशोर मंडल, सहित अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।