नई पीढ़ी रानी अहिल्याबाई होल्कर से सीख लें
Farrukhabad-kannauj News - नई पीढ़ी रानी अहिल्याबाई होल्कर से सीख लें भाजपा की ओर से बढ़पुर के एक गेस्ट हाउस में रानी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व

फर्रुखाबाद। भाजपा की ओर से बढ़पुर के एक गेस्ट हाउस में रानी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए कई ऐसे कार्य किए जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देती है। विदेशी आक्रमणकारियों ने जब भारतीय मंदिरों पर आक्रमण किए थे तो रानी अहिल्याबाई ने अपने शासन के दौरान एक हजार मंदिरों की पूर्ण स्थापना करके भारतीय संस्कृति की रक्षा की। वर्तमान में नई पीढ़ी को रानी अहिल्याबाई के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। विधायक सुनीलदत्त द्विवेदी ने भी विचार रखे।
इस दौरान हिमांशु गुप्ता, वीर बहादुर पाल, रमला राठौर आदि की उपस्थिति रही। उधर मोहम्मदाबाद के पटटी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अहिल्याबाई के पदचिन्हों पर चलकर सनातन धर्म की रक्षा करके गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनायें संचालित की हैं। बांदा के पूर्व सांसद आरके सिह पटेल ने अहिल्याबाई होकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति विचारधारा के साथ चलकर अहिल्याबाई होल्कर ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष शैलेष मिश्रा, रामप्रकाश राठौर, खिमसेपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंहआदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।