Power Crisis in Mamri Hyderabad Subdivision Faces Total Blackout and System Failure दो दिन में नहीं जुड़ पाया फ्यूज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPower Crisis in Mamri Hyderabad Subdivision Faces Total Blackout and System Failure

दो दिन में नहीं जुड़ पाया फ्यूज

Lakhimpur-khiri News - ममरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। हैदराबाद विद्युत उपखंड की स्थिति खराब है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गोविंदपुर गांव में 36 घंटे से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 26 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
दो दिन में नहीं जुड़ पाया फ्यूज

ममरी। समूचे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बदहाली का शिकार हो गई है। हैदराबाद विद्युत उपखंड से संचालित बिजली व्यवस्था बदहाल होकर ध्वस्त हो गई है। विभागीय सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रहा है। विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान में नाकाम है। बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कुछ पता जाता ही नहीं है। जरूरत के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही। आलम यह है की फ्यूज उड़ने से 36 घंटे बीतने के बाद भी गोविंदपुर गांव अंधेरे में है। जहां की उड़े हुए फ्यूज को बिजली विभाग जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है। जिसकी शिकायत विद्युत उपखंड के मोबाइल नम्बर पर दर्ज कराई जा चुकी है।

शिकायत दर्ज करने बाला बोलता है। कि शिकायत की सूचना फील्ड कर्मी को दे दी गई है। किंतु यहां जमीन पर काम करने वाला कोई दूर तक नजर नहीं आ रहा है। फील्ड कर्मी का फोन स्विच ऑफ है। वहीं एसडीओ हैदराबाद का सरकारी नंबर उठ नहीं रहा है। जबकि मध्यांचल का टोल फ्री नंबर 1912 बंद जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण लाइट,पंखा पानी,मोबाइल चार्जिंग की सुविधा से दूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।