Violent Attack in Vishungarh Two Seriously Injured in Dispute घर में घुसकर मारपीट में महिला समेत दो घायल, हालत गंभीर, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsViolent Attack in Vishungarh Two Seriously Injured in Dispute

घर में घुसकर मारपीट में महिला समेत दो घायल, हालत गंभीर

Kannauj News - विशुनगढ़ कस्बे में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने विशुनगढ़ थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 26 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट में महिला समेत दो घायल, हालत गंभीर

छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ कस्बे में दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने गाड़ी भी तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दी। पीडि़त ने विशुनगढ़ थाने में मामले की तहरीर दी है। विशुनगढ़ कस्बा निवासी राहुल कुमार पुत्र जदेश बाल्मीकि ने बताया कि देर रात लगभग सवा नौ बजे मोहल्ले की तरफ से बर्फ की ठेली निकल रही थी। बच्चे बर्फ ले रहे थे, तभी अचानक ठेली के पास अमित पुत्र विनोद, गुलशन पुत्र सिनोद, विशाल पुत्र मुकेश, अनिल पुत्र बाबूराम पहुंच गए और गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया।

मारपीट में उसके पिता जदेश पुत्र मुंशीलाल व उसकी ताई रामवती पत्नी मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने कार का शीशा भी तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी छिबरामऊ लाया गया। घायल जदेश के बेटे राहुल ने विशुनगढ़ थाने में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।