अनपरा सी में गहरा सकता है कोयला संकट
Sonbhadra News - अनपरा सी बिजलीघर की कोयला आपूर्ति तीसरे दिन ठप है, जिससे बिजली संकट गहरा सकता है। खनिज परिवहन शुल्क को लेकर विवाद के कारण कोयले का परिवहन रुका हुआ है। अनपरा सी प्रबंधन ने जिला प्रशासन को जानकारी दी है...

अनपरा,संवाददाता। एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की कोयला आपूर्ति रविवार को तीसरे दिन भी ठप रहने से बिजली संकट गहरा सकता है। जिलापंचायत के संविदाकार द्वारा एनसीएल खड़िया से निकलने वाले मध्य प्रदेश की खदान के कोयले पर भी खनिज परिवहन शुल्क जमा करने को लेकर पैदा विवाद इसकी वजह बना है। खड़िया खदान के बाहर इस बीच सैकड़ो ट्रेलर-हाइवा कोयले परिवहन को जमा है लेकिन विवाद हल न होने से परिवहन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। अनपरा सी प्रबन्धन का कहना है कि पूरे प्रकरण की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गयी है। शीघ्र समस्या हल होने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक एनसीएल की विभिन्न खदानों से अनपरा सी बिजलीघर को लगभग दस हजार टन कोयला प्रतिदिन ट्रेलर-हाइवा के माध्यम से ककरी वार्फ वाल तक परिवहन किया जाता है। एमईआईएल प्रबन्धन जिलापंचायत के आदेशानुसार यूपी खदान के कोयले पर खनिज परिवहन शुल्क जमा करती है लेकिन अब संविदाकार द्वारा मध्यप्रदेश खदान क्षेत्र के कोयले पर भी परिवहन शुल्क मांगना शुरू कर दिया और न देने पर कोयला परिवहन ही ठप करा दिया है। पूर्व में भी जिला पंचायत ठेकेदार का इसको लेकर विवाद हुआ था जो न्यायालय में चल रहा है। अब आशंका है कि कोयले की किल्लत से कभी भी बिजलीघर का उत्पादन बाधित हो सकता है जो भीषण गर्मी में प्रदेश को बेहद महंगा पड़ सकता है। इस बाबत उपजिलाधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने मोबाइल पर जवाब नही दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।