डिग्री सेमेस्टर -1 में 10 तक करें नामांकन को आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत 33 कॉलेजों में स्नातक के नए शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थियों को 10 जून तक आवेदन करने का...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित 33 अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में स्नातक के नए शैक्षणिक सत्र- 2025-29 के सेमेस्टर -1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू किया है। जिसके तहत मुंविवि के कालेजों में स्नातक में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 10 जून तक का समय दिया है। मुंविवि के डीएसडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक सेमेस्टर -1 , शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर आवेदन देने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी मुंविवि के पोर्टल पर 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक सेमेस्टर -1 में नामांकन को लेकर इच्छुक विद्यार्थियों को 1000 रुपए आनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। इसके साथ ही संबंधित विद्यार्थियों को मैट्रिक और इंटर के शैक्षणिक दस्तावेजों को आवेदन के साथ पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।