Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSummer Camp for Children s Mental Development in Lakhamipur Village
समर कैंप में बच्चों ने सीखा योग, किया जागरूक
Agra News - लखमीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप चल रहा है, जहाँ बच्चों को कहानी सुनाना, चित्रकारी, नृत्य और योग जैसी गतिविधियाँ सिखाई जा रही हैं। प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव ने बताया कि यह कैंप बच्चों...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 26 May 2025 03:36 AM

क्षेत्र के लखमीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मानसिक विकास के लिए समर कैंप जारी है। समर कैंप में बच्चों को कहानी सुनाना, सुनना, मनचाही चित्रकारी, रंगोली, नृत्य, कैरम, लूडो, योग आदि गतिविधियां कराई जा रही हैं। बच्चों ने कई प्रकार के योगाभ्यास भी सीखे। प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों के मनोरंजन तथा पढ़ाई से हटकर कुछ नई गतिविधियों को सिखाने के लिए समर कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। इस दौरान प्रधान सुभाष बाबू, नरेश कुमार, लकी चौधरी, गिर्राज किशोर, प्रेम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।