कलश यात्रा संग श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
Basti News - बस्ती के महरीपुर गांव में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कथा का समापन 1 जून को हवन और पूर्णाहूति के साथ होगा। कथा वाचक शास्त्री...

बस्ती। जिले के महरीपुर गांव में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। भागवत का समापन एक जून को हवन व पूर्णाहूति के साथ होगा। अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक शास्त्री शोभाराम पांडेय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा प्रतिदिन शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक करेंगे। मुख्य यजमान शिव प्रसाद यादव व प्रभावती देवी ने कलश यात्रा का पूजन कराया। विनोद कुमार यादव, भरत यादव, रामदीन, रामप्रसाद, रामफेर, अनिल, धीरज, सूरज विजय व अन्य लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।