आरोग्य मेला में 127 मरीजों को जांच कर दी गई दवा
Sonbhadra News - सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खलियारी पीएचसी पर रविवार को सीएम जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 127 मरीजों को दवा दी गई। मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमार हो रहे...

सोनभद्र/खलियारी, हिटी। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व खलियारी पीएचसी पर रविवार को सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर मिलाकर कुल 127 मरीज को देखते हुए दवा दी गई। लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन में सावधानी बरतने के लिए कहा गया। राबर्ट्सगंज नगरीय पीएचसी पर डा.जेपी सिंह की अध्यक्षता में सीएम जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए मरीजों को जांच करते हुए दवा दी गई। डा.जेपी सिंह ने बताया कि यहां पर कुल 42 मरीज आए थे, जिनको जांच के बाद दवा दी गई। मौसम में उतार चढाव के चलते लोग बीमार हो हैं, इससे बचने की सलाह दी गई।
सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीज अधिक आए थे। इसी तरह नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 85 मरीजों जांच कर दवा वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि अधिकांश मरीज बुखार, खांसी, सुगर से संबंधित आए थे। मरीजों का इलाज किया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल आठ महिलाओं का वजन, बीपी, एचबी, एचआईवी की जांच कर उन्हें आयरन व कैल्शियम की दवा दी गई। लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने बताया कि कुल 15 मरीजों की मलेरिया, टाइफाइड, सुगर की जांच हुई जिसमें कोई भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया गया है। आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बिहार के साथ ही बलियारी, पड़री, रायपुर, तेंदुआ, सुअरसोत, मांची, नगवां, दरमा, करही से मरीज इलाज कराने आए थे। इस मौके पर सीएचओ सुनीता यादव, माची सीएचओ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।