Tetar Pur Village Lacks Basic Development No Panchayat Bhawan and Healthcare Facilities तेतारपुर गांव में सुविधाएं नदारद, ग्रामीण परेशान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTetar Pur Village Lacks Basic Development No Panchayat Bhawan and Healthcare Facilities

तेतारपुर गांव में सुविधाएं नदारद, ग्रामीण परेशान

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर विकासखंड का तेतारपुर गांव आज भी विकास कार्यों से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 26 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
तेतारपुर गांव में सुविधाएं नदारद, ग्रामीण परेशान

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर विकासखंड का तेतारपुर गांव आज भी विकास कार्यों से अछूता है। गांव में आजादी के बाद ग्राम प्रधान का चुनाव तो कराया जा रहा है, लेकिन आज तक पंचायत भवन नहीं बन पाया है। इससे गांव में नियुक्त सेक्रेटरी भी नहीं आते हैं। आजादी के पहले के गांव तेतारपुर में आज तक विकास की किरणें नहीं पहुंची हैं। गांव में सरकारी अस्पताल, तेतारपुर गांव मौजा गौरहट में जूनियर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा पंचायत भवन भी नहीं बना है। गौरहाट की लगभग एक हजार आबादी अपने निजी कार्यों की दिनचर्या व बच्चों की पढ़ाई को नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं।

गांव में काफी मशक्कत के बाद वर्ष 2019 में संपूर्ण रूप से बिजली पहुंच तो गई लेकिन आज भी जर्जर पोल व तार के सहारे आपूर्ति की जा रही है। गांव में सरकारी अस्पताल न होने के कारण ग्रामीण निजी अस्पतालों में इलाज कराने को विवश हैं। गौरहट गांव में आंगनबाड़ी केंद्र न होने के कारण नौनिहाल भी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें दूर के अस्पतालों में नाव के सहारे जाकर भर्ती कराना पड़ता है। वहीं पंचायत भवन न होने से गांव में नियुक्त सेक्रेटरी के दर्शन नहीं होते। वही कभी-कभी ग्राम प्रधान से मिलकर चले जाते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।