दूसरे की जमीन बेचने पर जालसाज समेत तीन पर केस
Gorakhpur News - गोरखपुर में ओमप्रकाश पांडेय और उसके सहयोगियों पर जमीन के मामले में जालसाजी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि पांडेय ने एक व्यक्ति की जमीन बेचकर 21 लाख रुपये की ठगी की। जब असली मालिक निर्माण के समय आया,...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाने में जालसाज ओमप्रकाश पांडेय और उसके दो अज्ञात साथियों पर जमीन के मामले में जालसाजी करने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने दूसरे की जमीन बेच दी और उस पर कब्जा भी करा दिया था। लेकिन, निर्माण के समय जमीन का असली मालिक आ गया और फिर जालसाजी की जानकारी हो सकी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकार के मुताबिक, देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के नूनखार निवासी सुग्रीव तिवारी ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल 2018 को पत्नी के नाम पर महादेव झारखंडी में ओमप्रकाश पांडेय से जमीन खरीदे थे।
जमीन खरीदने के बाद खारिज दाखिल भी हो गया और ओमप्रकाश ने जमीन पर खड़े होकर कब्जा करा दिया। लेकिन निर्माण शुरू होने के कुछ समय पूर्णवासी नाम का एक शख्स आया और उसने बताया कि जमीन उसकी है। फिर बाद में पता चला कि ओमप्रकाश ने दूसरे की जमीन को बेचकर 21 लाख रुपये की ठगी की है। बाद में रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।