BNL XI Defeats Gulmohar XI by 22 Runs in Dhanbad Cricket Coaching Camp Premier League बीएनएल ने गुलमोहर एकादश को 22 रनों से हराया , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBNL XI Defeats Gulmohar XI by 22 Runs in Dhanbad Cricket Coaching Camp Premier League

बीएनएल ने गुलमोहर एकादश को 22 रनों से हराया

धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के पहले मैच में बीएनएल एकादश ने गुलमोहर एकादश को 22 रन से हराया। बीएनएल ने 157 रन बनाए, जबकि गुलमोहर 135 रन पर ऑल आउट हो गई। सौविक भट्टाचार्य को 20 रन पर 5 विकेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 26 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
बीएनएल ने गुलमोहर एकादश को 22 रनों से हराया

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीएनएल एकादश ने सीसीडब्ल्यूओ मैदान में चल रहे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुलमोहर एकादश को 22 रन से हरा दिया। रविवार को मैच में बीएनएल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। सौविक भट्टाचार्य ने पांच चौके की मदद से 26, यश सिन्हा ने 18, दिव्यांशु शर्मा ने 31, समर प्रताप सिंह ने चार चौक एक मदद से नाबाद 24 एवं हिमांशु ने 22 रन बनाए। गुलमोहर एकादश की ओर से प्रणव, रोनित मंडल, नीलकंठ एवं आयुष गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गुलमोहर एकादश की टीम 21.1 ओवर में 135 रन ही बना सकी।

रुद्र शर्मा ने 9 चौके की मदद से 50, नीलकंठ ने चार चौके की मदद से 30 एवं रोनित मंडल ने 17 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से कप्तान सौविक भट्टाचार्य ने मात्र 20 रन तक का पांच तथा हिमांशु राय ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। सौविक भट्टाचार्य को शानदार और ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया। उसे प्रेम पांडेय ने मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।