Summer Camps in Basic Education Schools BSA Takes Inspection Responsibility समर कैंपों पर निगरानी के लिए जिम्मेदारी हुई तय।, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSummer Camps in Basic Education Schools BSA Takes Inspection Responsibility

समर कैंपों पर निगरानी के लिए जिम्मेदारी हुई तय।

Hathras News - बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लग रहे समर कैंपसमर कैंपों पर निगरानी के जिम्मेदारी हुई तय।समर कैंपों पर निगरानी के जिम्मेदारी हुई त

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 26 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंपों पर निगरानी के लिए जिम्मेदारी हुई तय।

बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लग रहे समर कैंप अब बीएसए की ओर से तय की गई निरीक्षण किए जाने की जिम्मेदारी हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजित कराए जा रहे है। अब समर कैंपों की निगरानी के लिए बीएसए की ओर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जोकि प्रतिदिन समर कैंपों में जाकर वहां की पड़ताल करेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजित कराए जाने के निर्देश पिछले दिनों जारी किए गए थे। 456 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजित कराए जा रहे है।

21 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित कराये जा रहे हैं। समर कैंपों की निगरानी के लिए जिला समन्वयकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई हैं। जिला समन्वयकों के स्तर से प्रत्येक सप्ताह 10 कैंप का भ्रमण करना होगा। सासनी और सहपऊ की जिम्मेदारी अशोक कुमार,जिला समन्वयक गुणवत्ता, अरविंद कुमार,जिला समन्वयक एमडीएम को सिकंदराराऊ व नगर क्षेत्र सि.राऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दुष्यंत गौतम,जिला समन्वयक निर्माण को सादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा हेंमत सेंगर को हसायन,जिला समन्वयक एमआईएस बलवंत मौर्या को हाथरस ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिव नारायण सिंह को मुरसान व ईएमआईएस इंचार्ज सतेन्द कुमार को नगर क्षेत्र हाथरस की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।