Water Crisis Non-Functional Hand Pumps in Begusarai Cause Hardship Amidst Heat आईएमए हॉल के पास दो चापाकल खराब, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWater Crisis Non-Functional Hand Pumps in Begusarai Cause Hardship Amidst Heat

आईएमए हॉल के पास दो चापाकल खराब

बेगूसराय में सदर अस्पताल के पीछे दो चापाकल पिछले एक साल से खराब हैं। इसके कारण स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को गर्मी में शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम से बार-बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 25 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
आईएमए हॉल के पास दो चापाकल खराब

बेगूसराय। सदर अस्पताल के पीछे आईएमए हॉल के समीप व प्रमिला चौक के पास दो चापाकल पिछले एक साल से खराब पड़े हैं। इन चापाकलों के बंद होने से स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों और मजदूरों को भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार रमेश ठाकुर, नेपो यादव, दीपक कुमार और रंजीत कुमार ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस इलाके में कई छोटे-बड़े अस्पताल भी हैं। दूर-दराज से मरीज आते हैं। पानी की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें खरीद कर पानी पीना पड़ता है।

लोगों की मांग है कि नगर निगम शहर में जगह-जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। ताकि भीषण गर्मी में आम जनमानस को राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।