Mass Protest for Sarna Religion Code in Jharkhand on May 26 सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMass Protest for Sarna Religion Code in Jharkhand on May 26

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी 26 मई को राजभवन रांची के समक्ष सरना धर्म कोड की मांग को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय के अनुसार, आदिवासी सरना समुदाय कई वर्षों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 25 May 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी राजभवन के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन

चाईबासा। सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अगुवाई में 26 मई को राजभवन रांची के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने प्रदर्शन के संदर्भ में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि झारखण्ड एक आदिवासी बहुल्य राज्य है जो सरना धर्म को मानने वाले प्राचीन परम्पराओं एवं प्रकृति के उपासक है। सरना धर्म का जीता जागता ग्रन्थ जल जंगल जमीन एवं प्रकृति है। सरना धर्म की संस्कृति पूजा पद्धति, आदर्श एवं मान्यताएं प्रचलित सभी धर्मों से अलग है। पेडों पहाड़ों की पूजा तथा जंगलों को संरक्षण देने को ही ये अपना धर्म मानते है।

आदिवासी सरना समुदाय पिछले कई वर्षों से अपने धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना कोड में सरना धर्म को शामिल करने की मांग करते रहे है। त्रिशानु राय ने कहा कि हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन के लिए कोड निर्धारित है लेकिन आदिवासी सरना धर्म वालों के लिए जनगणना फॉर्म में अलग से कोड नहीं दिया गया है। झारखण्ड विधानसभा में भी प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से सातवाँ कॉलम जोड़कर आदिवासियों के लिए सरना धर्म को शामिल करने की मांग की गई है पर केन्द्र सरकार मौन है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु , कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित होकर प०सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।