Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर चलने वाली है नई वंदे भारत, जान लें डिटेल्स
Vande Bharat, Indian Railways: गुजरात के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, साबरमती से वेरावल के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है।

Vande Bharat, Indian Railways: देश के लगभग सभी राज्यों को चेयर कार वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं और यात्रियों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा। अब स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है कि कब से स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन चलेगी। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ महीने बाद यह रेलवे ट्रैक पर दौड़ती दिख सकती है। हालांकि, इस बीच, गुजरात के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, साबरमती से वेरावल के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से कई रेलवे परियोजनाओं के साथ-साथ एक नई वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह चेयर कार वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद (साबरमती) और गिर सोमनाथ (वेरावल) के बीच चलेगी, जिससे यात्रियों के समय में बचत होगी और उन्हें आधुनिक सुविधाएं भी ट्रेन में मिल सकेंगी। इससे सोमनाथ मंदिर का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए भी यात्रा करना आसान हो जाएगा।
साबरमती-वेरावल वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 मई से होने जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह हफ्ते में गुरुवार को छोड़कर बाकी के सभी दिन चलने वाली है। इस ट्रेन संख्या की बात करें तो 26901 है। यह साबरमती से सुबह 5.25 पर रवाना होगी और फिर दोपहर 12.25 पर वेरावल पहुंच जाएगी।
वहीं, वापसी की बात करें तो यह ट्रेन की संख्या 26902 हो जाएगी और यह वेरावल से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और फिर रात में 9.35 पर साबरमती पहुंच जाएगी। बीच में स्टॉपेज की बात करें तो यह ट्रेन वीरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें आठ कोच होंगे।