बकाया डीए व एरिया भुगतान की मांग
झारखंड राज्य पेंशन समाज की मासिक बैठक में कोविड काल के बकाया डीए और एरियर पर चर्चा की गई। बैठक में सरकार से भुगतान की मांग की गई और पेंशन संबंधी विज्ञापनों की समीक्षा की गई। महासचिव महेश कुमार सिंह ने...

चाईबासा। झारखंड राज्य पेंशन समाज पश्चिमी सिंहभूम की मासिक बैठक पेंशनर समाज के भवन में अर्जुन महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 कोविड काल के बकाया डीए तथा एरियर पर चर्चा की गई तथा सरकार से इसके भुगतान की मांग की गई। बैठक में कहा गया कि दिए और एरियर 5 वर्ष पुराना है और सरकार को इस पर ध्यान देते हुए सभी कर्मियों का भुगतान करना चाहिए। बैठक में पेंशन से संबंधित विज्ञापन को लेकर भी समीक्षा की गई। संगठन को सशक्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया। पिछले दिनों बेंगलुरु में आयोजित केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व संगठन के महासचिव महेश कुमार सिंह ने भाग लिया था उसे बैठक में दिए गए सुझाव पर चर्चा की गई।
बैठक को पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया बैठक में रामचरित यादव, रणविजय सिंह मिथिलेश कुमार दास, अरुण किशोर तथा सीताराम ने भी अपने विचारों को रखा और अपने सुझाव दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।