Suspicious Death of 27-Year-Old Woman in Jamua Ward Husband and In-Laws Flee 27 वर्षीया विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSuspicious Death of 27-Year-Old Woman in Jamua Ward Husband and In-Laws Flee

27 वर्षीया विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड में 27 वर्षीय विवाहिता हाजरा खातून की संदिग्ध मौत हो गई। पति और ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
27 वर्षीया विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड संख्या दो में शनिवार की देर रात्रि की घटना घटना के बाद दोनों बच्चे छोड़ पति सहित ससुराल वाले फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल मृतका का मायके बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखिरिया गांव कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि शनिवार की देर रात ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड संख्या दो में 27 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी। मृतका हाजरा खातून जमुआ निवासी मो कासिम की पत्नी थी। हाजरा खातून को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हाजरा खातून का मायके बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव है। वह मो इब्राहिम की बेटी थी।

इधर घटना के बाद से मृतक के पति व ससुराल वाले दोनो बच्चे को छोड़ फरार बताए जाते हैं। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर गला दबाकर हाजरा खातून की हत्या का आरोप लगाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थानेदार पे्रमचंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। मृतका के पति ट्रैक्टर चालक बताये जाते हैं। मृतका के पिता मो इब्राहिम ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व हाजारा का शादी जमुआ निवासी मो साफिद के बेटे मो कासिम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई था। शादी में अच्छी खासी दहेज के रुप में सामान दिया गया थी। वे हंसी खुशी से ससुराल में रह रही थी। इस दौरान एक बेटा व एक बेटी हुआ। अभी बेटा बौआ तीन वर्ष व बेटी जिस्मी खातून छह माह की है। बताया कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा। ससुराल वाले कोई न कोई बहाना बना कर उसे प्रताड़ित करते थे। आये दिन पति सहित ससुराल वाले बेटी के मारपीट करता था। बताया कि शनिवार की देर रात बेटी के ससुराल से एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि हाजारा की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है। सूचना के बाद वे देर रात्रि बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव घर में रखा हुआ है। गले सहित शरीर पर कई जगह पर जख्म के निशान देखे। मेरी बेटी को ससुराल वालों ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर गला दबा कर हत्या कर दी है। इधर थानेदार प्रेमचंद कुमार ने बताया कि गले में निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।