Construction of Panchayat Government Buildings in Five Villages of Khodavandpur पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsConstruction of Panchayat Government Buildings in Five Villages of Khodavandpur

पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित

खोदावंदपुर प्रखण्ड की पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिह्नित कर दी गई है। मेघौल, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा एवं सागी पंचायतों में 50 डिसमिल जमीन का विवरण विभाग को भेजा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 25 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर प्रखण्ड की पांच पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है। इन पांचों पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का ब्योरा एवं प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रखंड की मेघौल, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा एवं सागी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनवाने के लिए प्रति पंचायत मानक 50 डिसमिल जमीन चिह्नित कर इसका विवरण विभाग को भेजा गया है। साथ ही, पंचायत सरकार भवन बनवाने के लिए प्रस्ताव भी विभाग को भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि दौलतपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है परन्तु भूस्वामी के बाहर रहने से विभाग को प्रस्ताव भेजने में विलम्ब हो रहा है।

भूस्वामी के गांव आते ही दौलतपुर पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो जाएगा। बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखण्ड की कुल आठ पंचायतों में से दो पंचायतों खोदावंदपुर एवं बरियारपुर पूर्वी में पंचायत सरकार भवन बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।