Ayushman Card Camp 33 000 People to be Benefited Over 3 Days परसौनी में आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAyushman Card Camp 33 000 People to be Benefited Over 3 Days

परसौनी में आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड

परसौनी में तीन दिनों तक सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। बीडीओ अनिल कुमार ने निर्देश दिए हैं कि 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए केवल आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
परसौनी में आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड

परसौनी। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर लगाकर आयुष्मान से वंचित लोगों को आज से तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके प्रचार प्रसार के लिए बीडीओ अनिल कुमार ने सभी मुखिया, पंचायत सेवक सहित सभी कर्मियों के साथ प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग बैठक कर दिशा निर्देश दिये गए हैं। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायत में अलग अलग तीन जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी संसाधन के साथ शिविर लगाया जायेगा। जिसमे पदाधिकारी से लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 33 हजार लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है।

इस बार आयुष्मान कार्ड बनाने में उम्र 70 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई। सिर्फ आधार कार्ड से ही आयुष्मान कार्ड बन जायेगा। वही 70 वर्ष से कम उम्र के लोगो के लिए राशनकार्ड व आधारकार्ड अनिवार्यता की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।