Ayushman Card Camp to be Held in Kochadhaman Meeting of Block Level Officials आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर बैठक आयोजित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAyushman Card Camp to be Held in Kochadhaman Meeting of Block Level Officials

आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

बिशनपुर में कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तरीय शिविर की तैयारी के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बीडीओ राम पासवान ने बताया कि 24-28 मई तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 26 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविर के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर प्रखंड स्तरीय कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान, बीपीआरओ जफर इकबाल, पीओ मुस्तफा जमाल, बीएचएम किशोर केसरी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कोचाधामन प्रखंड के सभी 24 पंचायत के पंचायत सचिव, आवास सहायक,पंचायत रोजगार सेवक,किसान सलाहकार, ग्राम कचहरी सचिव,विकास मित्र,महिला पर्यवेक्षक, आशा फेसिलेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक व अन्य कर्मियों ने शिरकत की। इस दौरान बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कि 24- 28 मई तक कोचाधामन प्रखंड के सभी 24 पंचायतो में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

विशेष अभियान चला कर सभी सूचीबद्ध लोगों व 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का आयुष्मान वय- वंदन कार्ड बनाया जाना है, जिसको लेकर कर्मियों का आईडी जेनरेटर किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कर्मी को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए कर्मियों से अधिक से अधिक वांछित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर निर्देशित किया। वही बीएचएम किशोर केसरी ने बताया कि आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से 25 हजार लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।