Annual Urs of Hazrat Qurban Shah Begins in Ayodhya with Religious Gatherings कुर्बान शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारंभ, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAnnual Urs of Hazrat Qurban Shah Begins in Ayodhya with Religious Gatherings

कुर्बान शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारंभ

Ayodhya News - अयोध्या जिले की प्रसिद्ध दरगाह हजरत कुर्बान शाह रहमतुल्लाह अलेह का तीन दिवसीय सालाना उर्स शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन गागर का जुलूस निकाला गया और दरगाह पर चादर चढ़ाई गई। जलसे में मौलाना इलियास, हाफिज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 26 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
कुर्बान शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारंभ

अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या जिले की प्रसिद्ध दरगाह हजरत कुर्बान शाह रहमतुल्लाह अलेह का तीन दिवसीय सालाना उर्स शनिवार से शुरू हो गया है। उर्स के पहले दिन लोगों ने गागर का जुलूस निकाला फिर इसके बाद अकीदत के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई। शनिवार की देर रात जलसे का आयोजन किया गया। उर्स के संयोजक अब्दुल मुस्तफा उर्फ सलमान ने बताया कि जलसे में मौलाना इलियास, हाफिज जमील कादरी और मौलाना अशफाक गोंडवी समेत कई उलेमाओं ने शिरकत किया। जलसे में दरगाह के खादिम मोहम्मद नौशाद खान बाबा भी मौजूद रहे। इस मौके पर उलेमाओं ने अपनी तकरीर में दीन और ईमान से जुड़ी बातें बताईं।

मौलाना इलियास ने कहा कि सभी को हक के रास्ते पर चलना चाहिए,कहा कि लोगों को दिखावे की जिंदगी से दूर रहना चाहिए। मौलाना अशफाक गोंडवी ने चुगलखोरी व नशाखोरी से दूर रहने की नसीहत दिया और जरूरतमंदों की मदद करने की बात बताई। जलसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।