भोट में सिक्योरिटी गार्ड के घर चोरी, पुलिस को दी तहरीर
Rampur News - भोट थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के घर में चोरों ने दीवार फांदकर नगदी और जेवरात चुरा लिए। घटना की जानकारी सुबह परिवार वालों को हुई। चोरी में लगभग दो लाख रुपये का सामान गया। पुलिस मामले की जांच कर...

भोट थाना क्षेत्र में देर रात सिक्योरिटी गार्ड के घर में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने नगदी व जेवरात चोरी कर लिये। सुबह उठने पर कमरे में बिखरा सामान देख कर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल कर निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। थाना क्षेत्र के बांसनगली गांव निवासी भूकन लाल लोधी रामपुर स्थिल एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करते है। भूकन लाल लोधी ने बताया कि उनकी रात की ड्यूटी है। इसलिए वह शनिवार देर शाम अपने घर से ड्यूटी पर रामपुर स्थित होंडा एजेंसी पर चले गए थे।
घर पर पत्नी और परिजन थे। रात में सभी परिजन बरामदे में सो रहे थे। कमरों में किवाड़ लगी हुई थी। रात में किसी समय चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुस गए। चोर पहले उनके पुत्र के कमरे में गए। वहां कुछ नहीं मिलने पर उसके पास ही स्थित उनके कमरे में घुस गए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 35 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। सुबह करीब छह बजे परिजनों के जागने पर कमरे में सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर वह भी घर पहुंच गए और देखा तो अलमारी में रखी नगदी व जेवरात समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी हो गया था। उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि चारों तरफ से मकान के आबादी से घिरा होने के कारण प्रथमदृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।