UP Etah Dalit Community Stopped Kalash Yatra did not getting Ambedkar Yatra Permission in April आंबेडकर शोभायात्रा निकालने की नहीं मिली थी अनुमति, गुस्साए दलित समाज ने रोकी कलश यात्रा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Etah Dalit Community Stopped Kalash Yatra did not getting Ambedkar Yatra Permission in April

आंबेडकर शोभायात्रा निकालने की नहीं मिली थी अनुमति, गुस्साए दलित समाज ने रोकी कलश यात्रा

यूपी के एटा में जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई, जब दलित समाज के लोगों ने एक कलश यात्रा को रोक दिया। आगे नहीं जाने दिया। कहासुनी होने लगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवादाता, एटाMon, 26 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर शोभायात्रा निकालने की नहीं मिली थी अनुमति, गुस्साए दलित समाज ने रोकी कलश यात्रा

यूपी के एटा में जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई, जब दलित समाज के लोगों ने एक कलश यात्रा को रोक दिया। आगे नहीं जाने दिया। कहासुनी होने लगी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब 2 घंटे तक यात्रा में शामिल महिलाएं और बच्चियां सिर पर कलश लेकर धूप में खड़ी रहीं।

कोतवाली जलेसर के गांव जैनपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत रविवार शाम को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। महिलाएं और बच्चियां अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थी। यात्रा जाटव समाज के मोहल्ले से होकर गुजरी तो समाज के लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों ने यात्रा नहीं निकलने दी। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस पहुंच गई। उधर, कलश यात्रा निकाल रहे लोग भी जिद पर अड़ गए और उसी मार्ग से जाने की बात कहने लगे। विवाद बढ़ता देख एसएचओ सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष की बात सुनी।

ये भी पढ़ें:जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और 2 बेटों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली दहशत

दलित समाज के लोगों का कहना था कि 16 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा निकालने की तैयारी थी, लेकिन उन्हें परमीशन नहीं दी गई थी। अब कलश यात्रा की इजाजत कैसे मिल गई। सूचना पर अफसर मौके पर पहुंच गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समझाने पर कलश यात्रा निकाली गई है। गांव में शांति है। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हुई। उधर, जानकारी पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, एलआइयू प्रभारी अशोक सारस्वत भी मौके पर पहुंच गये।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |