आंबेडकर शोभायात्रा निकालने की नहीं मिली थी अनुमति, गुस्साए दलित समाज ने रोकी कलश यात्रा
यूपी के एटा में जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई, जब दलित समाज के लोगों ने एक कलश यात्रा को रोक दिया। आगे नहीं जाने दिया। कहासुनी होने लगी।

यूपी के एटा में जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति फैल गई, जब दलित समाज के लोगों ने एक कलश यात्रा को रोक दिया। आगे नहीं जाने दिया। कहासुनी होने लगी। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब 2 घंटे तक यात्रा में शामिल महिलाएं और बच्चियां सिर पर कलश लेकर धूप में खड़ी रहीं।
कोतवाली जलेसर के गांव जैनपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत रविवार शाम को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। महिलाएं और बच्चियां अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थी। यात्रा जाटव समाज के मोहल्ले से होकर गुजरी तो समाज के लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों ने यात्रा नहीं निकलने दी। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस पहुंच गई। उधर, कलश यात्रा निकाल रहे लोग भी जिद पर अड़ गए और उसी मार्ग से जाने की बात कहने लगे। विवाद बढ़ता देख एसएचओ सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष की बात सुनी।
दलित समाज के लोगों का कहना था कि 16 अप्रैल को डा. भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा निकालने की तैयारी थी, लेकिन उन्हें परमीशन नहीं दी गई थी। अब कलश यात्रा की इजाजत कैसे मिल गई। सूचना पर अफसर मौके पर पहुंच गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समझाने पर कलश यात्रा निकाली गई है। गांव में शांति है। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। इसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हुई। उधर, जानकारी पर एसडीएम भावना विमल, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, एलआइयू प्रभारी अशोक सारस्वत भी मौके पर पहुंच गये।